HindiKiDuniyacom

करियर पर निबंध (Career Essay in Hindi)

करियर किसी भी व्यक्ति के जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है। यह किसी भी इंसान की जीवनशैली का नेतृत्व करता है जिससे समाज में उसकी स्थिति निर्धारित होती है। जहाँ हर कोई एक अच्छी जीवन के सपने देखता है वहीँ हर कोई मजबूत कैरियर बनाने में सक्षम नहीं होता जो अच्छी जीवन शैली को सुनिश्चित करता है। करियर आमतौर पर किसी व्यक्ति के जीवन के पेशेवर पहलू से जुड़ा होता है। करियर का चयन करना एक बड़ा निर्णय है और विडंबना यह है कि जब हमें ऐसे निर्णय लेने की आवश्यकता होती है तो हम इस तरह के बड़े निर्णय लेने के लिए तैयार नहीं होते। हम अभी हमारे स्कूली जीवन में हैं जहाँ हमें विज्ञान, वाणिज्य और मानविकी स्ट्रीम के बीच चयन करना पड़ता है जो मुख्य रूप से हमारे बाद के करियर के रास्ते को प्रभावित करता है।

करियर पर छोटे तथा बड़े निबंध (Short and Long Essay on Career in Hindi, Career par Nibandh Hindi mein)

करियर पर निबंध – 1 (300 शब्द).

शुरुआत से ही हमें अध्ययन करने और परीक्षाओं में अच्छे अंक हासिल करने के लिए कहा जाता है। ऐसा करने का मकसद एक मजबूत आधार बनाने और अच्छे ग्रेड लाना है जो आपको एक आकर्षक कैरियर बनाने में मदद करेगा।

मेरी कैरियर योजना

मैं अपनी परीक्षाओं में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं और आसानी से विज्ञान विषय ले सकता हूं। मेरे सभी रिश्तेदारों, मित्रों और परिवार के सदस्यों को भी यही लगता है कि मैं विज्ञान विषय का चयन कर रहा हूं लेकिन मेरी योजना थोड़ी अलग है।मैं इंटीरियर डिजाइनर बनना चाहता हूं। मेरा झुकाव इस क्षेत्र में थोड़ा ज्यादा है। यह मुझे बेहद दिलचस्प लगता है और मुझे लगता है कि मैं वास्तव में इसमें अच्छा काम कर सकता हूं।

मेरे करियर का उद्देश्य

मै इंटीरियर डिजाइनिंग के द्वारा लोगो के आवास को इस तरह डिज़ाइन करना चाहता हुँ की लोग चकित हो जाये। मैं अपने कमरे को बार-बार सजाना पसंद करता हूं और मेरी अद्वितीय सजावट से जुड़े विचारों की सराहना भी की जाती है।मुझे पता है कि यह मेरी ख़ूबी है तथा यह और ज्यादा विकसित होगी। मुझे यकीन है कि मेरा परिवार मेरे निर्णय का सम्मान करेगा और मुझे अपनी पसंद के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

कैरियर चुनना एक चुनौतीपूर्ण कार्य हो सकता है। आपको अंतिम निर्णय लेने से पहले अपने कौशल और दिलचस्पी का मूल्यांकन करना चाहिए, बाजार की स्थिति का अध्ययन करना चाहिए और एक अनुभवी व्यक्ति से परामर्श करना चाहिए।

निबंध 2 (400 शब्द)

आपके द्वारा चुना गया करियर आपके जीवन के विभिन्न पहलुओं पर बहुत प्रभाव डालता है। यह समाज में आपकी स्थिति, आपकी जीवनशैली, आपके सामाजिक चक्र और आपके रिश्तेदारों के साथ आपके संबंधों को भी निर्धारित करता है। इसलिए आपके करियर को बुद्धिमानी से चुनना महत्वपूर्ण है।

करियर का चयन करते समय विचार करने के लिए कारक

करियर चुनने के दौरान कई कारक हैं जिन्हें आपको ध्यान में रखना चाहिए। इन पर एक संक्षिप्त नजर इस प्रकार हैं:

करियर चुनते समय आपको पहली चीज करना चाहिए वह है अपने आप का आकलन। यह समझने कि कोशिश करें कि आपकी रुचि किसमें है। हालांकि केवल किसी विशेष क्षेत्र में रुचि रखना काफी नहीं है। इसके अलावा आपको यह भी देखना चाहिए कि क्या आप उस विशेष व्यवसाय के लिए अच्छी तरह अनुकूल हैं। यह कहना सही होगा कि यदि आपके हित के क्षेत्र में अच्छी तरह प्रदर्शन करने के लिए आपके पास आवश्यक कौशल और क्षमता है तो आपको ऐसा करने कि कोशिश करनी चाहिए।

आपकी शैक्षणिक योग्यता और अनुभव से मेल खाने वाले विभिन्न प्रकार के व्यवसाय हो सकते हैं। इन सभी व्यवसायों की सूची बनाना अच्छा विचार है।

सभी उपलब्ध अवसरों को बेहतर समझने के लिए अपनी सूची बनाए और उस सूची में से उस चीज़ को छांटे जो आपके लिए सबसे उपयुक्त है। ऐसा करते समय आपको अपने वरिष्ठ और साथ ही उन साथियों से सलाह लेनी चाहिए जो पहले से ही ऐसे पेशे में हैं। ऐसे कार्य करने के लिए इंटरनेट एक वरदान है। अंतिम निर्णय लेने से पहले इंटरनेट से उसी के बारे में जानकारी इकट्ठा करें।

एक बार जब आप यह स्पष्ट कर लें कि आप किस तरह के कैरियर के रास्ते पर चलना चाहते हैं तो अपनी योजना को सफल बनाने के लिए आपको एक अच्छा बायोडाटा लिखना आवश्यक है। अपनी पसंद की नौकरी को पाने में आपका बायोडाटा एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसलिए आपको एक अच्छी तैयारी करनी चाहिए।

कई बार आपकी शैक्षणिक योग्यता आपकी पसंद का व्यवसाय करने के लिए पर्याप्त नहीं हो सकती है। आपको व्यावसायिक प्रशिक्षण से गुजरने वाले कुछ अतिरिक्त कौशल की आवश्यकता हो सकती है। ऐसे अल्पकालिक प्रशिक्षण और कार्यशालाओं में जाने से संकोच न करें।

आपको अपना करियर सावधानी से चुनना चाहिए क्योंकि यह आपके जीवन के विभिन्न पहलुओं से जुड़ा हुआ है। अपना समय लीजिए, सभी विकल्पों का अन्वेषण करें, उन लोगों की सलाह लें जो आपसे अनुभवी हैं और फिर निर्णय लीजिए। एक बार जब आपने अपना करियर चुन लिया तो कड़ी मेहनत करें ताकि आप अपनी पसंद के क्षेत्र में जा सकें।

निबंध 3 (500 शब्द)

करियर का निर्माण करने के लिए शिक्षा, कौशल, दृढ़ संकल्प के साथ-साथ अच्छे अवसर की आवश्यकता होती है। एक आकर्षक करियर बनाने के लिए हार नहीं मानने और लगातार अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आगे बढ़ना शामिल है।

भारत में करियर के अवसर

भारत हर साल लाखों प्रतिभाशाली युवाओं का उत्पादन करने के लिए जाना जाता है। हालांकि हमारे देश की शिक्षा प्रणाली की बार-बार आलोचना की गई है फिर भी हम इस तथ्य से इनकार नहीं कर सकते हैं कि हमारे स्नातकों और स्नातकोत्तर पूरे विश्व के बड़े ब्रांडों में नौकरियां करने के जरिए मील का पत्थर स्थापित कर रहे हैं। हालांकि देश इन योग्य और कुशल व्यक्तियों को अच्छे रोजगार के अवसर प्रदान करता है लेकिन वास्तव में उन्हें एक नौकरी प्राप्त करने के लिए बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैं।

पहली बाधा यह है कि बाजार में नौकरियां देश के योग्य व्यक्तियों के समान नहीं हैं। भारत की बढ़ती आबादी इसके लिए जिम्मेदार है। दूसरा यहां दिए गए वेतन पैकेज अक्सर इन युवाओं को विदेशों में मिलने वाले पैकेजों की तुलना में कम है। आरक्षण या कोटा प्रणाली एक और कारण है कि क्यों योग्य उम्मीदवारों को देश में अच्छी नौकरी नहीं मिलती। ये सब कारण है कि कई योग्य डॉक्टर, इंजीनियर और अन्य पेशेवर देश से बाहर चले जाते हैं।

विदेशों में करियर के अवसर

भारत में मिलने वाली सैलरी की तुलना में विकसित देश अच्छा वेतन और एक बेहतर जीवन शैली प्रदान करते हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया जैसे देश हमेशा अपने व्यवसायों को बढ़ाने के लिए प्रतिभाशाली युवाओं की तलाश करते हैं और अपने देश की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर ले जाते हैं। विज्ञान, प्रौद्योगिकी, प्रबंधन और कई अन्य क्षेत्रों में कई अवसर उपलब्ध हैं। भारत जैसे विकासशील देश के लोग अच्छे रोजगार के अवसर, बेहतर पैकेज और एक अच्छी जीवन शैली की तलाश कर रहे हैं और इस तरह विकसित देशों द्वारा प्रदान किए गए अवसरों को प्राप्त कर सकते हैं।

हर साल कई पेशेवर अपने मूल देश को छोड़कर विकसित विश्व देशों की ओर स्थानांतरित हो जाते हैं जिससे ब्रेन ड्रेन की समस्या उत्पन्न होती है।

करियर के लक्ष्य कैसे प्राप्त करें ?

जहाँ बहुत से लोग अच्छे रोजगार के अवसरों की तलाश में विदेशों में जाते हैं वहीँ अन्य कम वेतन देने वाली नौकरियों या जो उनकी योग्यता के अनुरूप नहीं हैं उसके लिए विदेशों का रुख करते हैं। उन सभी लोगों के लिए जिनका सपना बड़ा करियर बनाना था लेकिन कम से संतोष करना पड़ा उनके लिए अभी भी आशा है। अपने करियर के लक्ष्यों को हासिल करने में आपकी सहायता करने के लिए यहां कुछ युक्तियां दी गई हैं:

नौकरी देने वाली कंपनियों का ध्यान आकर्षित करने के लिए अपनी लिंक्डइन प्रोफाइल को बनाए रखना आवश्यक है। इसके अलावा इस मंच के साथ-साथ अन्य जॉब पोर्टल्स पर भी सक्रिय रहें जिससे कि किसी भी नए अवसर की तलाश में मदद मिला सके। इस मंच पर एक अच्छी प्रोफ़ाइल आपको अच्छे अवसरों को प्राप्त करने में मदद दे सकता है।

एक ही क्षेत्र के पेशेवरों के साथ पब्लिक रिलेशन और नेटवर्किंग बनाए रखना नवीनतम जानकारी के साथ उद्योग क्षेत्र में अद्यतित रहने के लिए आवश्यक है।

इन दिनों कई सेमिनार और उद्योग महोत्सव आयोजित किए जाते हैं। उद्योगों में अधिक अंतर्दृष्टि प्राप्त करने और प्रभावशाली लोगों से मिलने के लिए इस तरह के सेमिनारों में भाग लेने का सुझाव दिया जाता है।

इसके अलावा समय-समय पर अपने कैरियर के लक्ष्यों की समीक्षा करना और सीखना बंद न करें।

भारत सरकार को ऐसे मुद्दों को रोकने चाहिए जो देश के व्यक्तियों को अच्छे करियर के अवसर प्रदान करने में बाधा पैदा कर रहे हैं। एक देश जो अपने नागरिकों की प्रतिभा और कौशल को महत्व देता है और इसे एक सही गति से सही दिशा में आगे बढ़ाता है।

Essay on Career

निबंध 4 (600 शब्द)

जहाँ एक तरफ प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उन्नति ने मजदूर वर्ग से नौकरियां छीन ली हैं वहीँ दूसरी तरफ इसने अच्छी तरह से शिक्षित लोगों के लिए कई आकर्षक नौकरियों के अवसरों का मौका दिया है। तकनीकी ज्ञान से लैस लोगों के लिए अधिक अवसर हैं।

करियर के अवसर

इससे पहले यह माना जाता था कि जो लोग 10वीं कक्षा के बाद विज्ञान के विषयों को चुनते हैं उनका आकर्षक करियर बनने की संभावना ज्यादा है और जो वाणिज्य विषयों को चुनते हैं उनके अच्छे करियर की संभावना कम है और उन लोगों के लिए अच्छे करियर की ना के बराबर संभावना है जो कला/आर्ट्स क्षेत्र के विषयों को चुनते हैं। ऐसा कुछ दशक पहले तक सही था लेकिन अब नहीं हैं। इन दिनों हर विषयों में विशाल संभावनाएं हैं। आपके द्वारा चुने गये विषयों के आधार पर यहां विभिन्न करियर के अवसरों पर एक नज़र डाली गई हैं:-

विज्ञान विषय

यहां उन छात्रों के लिए करियर के अवसरों के बारे में बताया गया है जो विज्ञान विषय का चयन करते हैं:

आप 12वीं कक्षा के बाद इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल कर सकते हैं। इंजीनियरिंग के बारे में जानने के लिए कई क्षेत्रों के विशेषज्ञ पाठ्यक्रम मौजूद हैं उनमें से कुछ हैं: इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, पेट्रोलियम इंजीनियरिंग, एयरोस्पेस इंजीनियरिंग, जैव प्रौद्योगिकी इंजीनियरिंग, खनन इंजीनियरिंग, कपड़ा इंजीनियरिंग, कृषि इंजीनियरिंग, उत्पादन इंजीनियरिंग, विद्युत अभियांत्रिकी और मरीन इंजीनियरिंग। इनमें से किसी भी क्षेत्र में योग्य इंजीनियर एक सलाहकार, सहायक अभियंता, मुख्य अभियंता या पर्यवेक्षक के रूप में काम कर सकता है।

इसके अलावा कोई भी बी.एस.सी की डिग्री जैसे भौतिकी में बी.एस.सी, रसायन विज्ञान में बी.एस.सी, गणित में बी.एस.सी, जैव प्रौद्योगिकी में बी.एस.सी, वानिकी में बी.एस.सी, आईटी और कंप्यूटर विज्ञान में बी.एस.सी, विमान और इलेक्ट्रॉनिक्स में में बी.एस.सी आदि। इन पाठ्यक्रमों में से किसी को भी पूरा करने के बाद आप शिक्षण या अनुसंधान और विकास में करियर का निर्माण कर सकते हैं।

यदि आपके मन में तकनीक की ओर झुकाव अधिक है तो बीसीए एक अच्छा विकल्प है। आईटी कंपनियां बीसीए स्नातकों की तलाश में रहती हैं। इसके बाद एमसीए की डिग्री हासिल करना अच्छे रोज़गार के अवसर प्रदान करता है। बैचलर ऑफ़ आर्किटेक्चर, बैचलर ऑफ फार्मेसी और कमर्शियल पायलट ट्रेनिंग आदि ऐसे क्षेत्र हैं जहाँ  आप जा सकते हैं।

वाणिज्य विषय

जो लोग 10वीं कक्षा के बाद वाणिज्य विषय का चुनाव करते हैं उनके पास आगे भी आगे बढ़ने के कई अवसर हैं। यहां इनमें से कुछ पर नज़र डाली गई हैं:

चार्टर्ड अकाउंटेंसी (सीए), कंपनी सेक्रेटीशिप (सीएस), कॉस्ट और वर्क अकाउंटेंट (सीडब्ल्यूए), बैचलर्स ऑफ कॉमर्स (बीकॉम), बैचलर्स ऑफ बिज़नस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए), बैचलर ऑफ बिज़नस मैनेजमेंट, बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, होटल प्रबंधन, कानून (एलएलबी) और खुदरा प्रबंधन। इनमें से किसी भी क्षेत्र में करियर बनाना सम्मानजनक और आकर्षक है।

आर्ट्स/कला विषय

कक्षा 10वीं के बाद आर्ट्स विषय चुनने वाले छात्रों के लिए भी एक व्यापक गुंजाइश है। यहां विभिन्न उपलब्ध विकल्पों पर एक नज़र डाली गई है:

कोई भी 12वीं कक्षा को पूरा करने के बाद अपनी रुचि के क्षेत्र में विशेषज्ञ बैचलर ऑफ आर्ट्स के लिए जा सकता है। अंग्रेजी, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, दर्शनशास्त्र, सामाजिक कार्य, इतिहास, मनोविज्ञान, ललित कला, पुस्तकालय विज्ञान और पत्रकारिता में कला आदि स्नातक के कुछ विकल्पों में से हैं। विभिन्न क्षेत्रों में व्यावसायिक ज्ञान और प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए डिप्लोमा पाठ्यक्रम भी किया जा सकता है। डिप्लोमा इन ट्रैवल एंड टूरिज्म, डिप्लोमा इन इंटीरियर डिज़ाईनिंग, डिप्लोमा इन फॉरेन लैंग्वेज, डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट, डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट, टीचर ट्रेनिंग (टीटीसी), डिप्लोमा इन एयर होस्टेस एंड फ्लाईट स्टीवर्ड इन पाठ्यक्रमों में से कुछ हैं। कुछ डिग्री कोर्स की अवधि 3 से 5 साल हो सकती है। डिप्लोमा पाठ्यक्रम ज्यादातर 6 महीने से 2 साल के समय में पूरा हो सकते हैं। जो लोग इन पाठ्यक्रमों में से कोई विकल्प चुनते हैं तो उनके लिए भविष्य में बहुत अच्छे अवसर हैं।

भारत और साथ ही विदेश में योग्य और कुशल उम्मीदवारों के लिए अच्छे करियर के अवसर मौजूद हैं। हालांकि प्रतियोगिता कठिन है तो सिर्फ एक अच्छे कोर्स में दाखिला लेना काफी नहीं है। एक मजबूत करियर बनाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी चाहिए और परीक्षाओं को भी अच्छे ग्रेड के साथ पास करना ज़रूरी है।

संबंधित पोस्ट

मेरी रुचि

मेरी रुचि पर निबंध (My Hobby Essay in Hindi)

धन

धन पर निबंध (Money Essay in Hindi)

संगीत

संगीत पर निबंध (Music Essay in Hindi)

समाचार पत्र

समाचार पत्र पर निबंध (Newspaper Essay in Hindi)

मेरा स्कूल

मेरा स्कूल पर निबंध (My School Essay in Hindi)

शिक्षा का महत्व

शिक्षा का महत्व पर निबंध (Importance of Education Essay in Hindi)

Leave a comment.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

व्यवसाय या कैरियर पर निबंध Essay on Career in Hindi

व्यवसाय या कैरियर पर निबंध Essay on Career in Hindi

किसी भी व्यक्ति के जीवन में उसका कैरियर (व्यवसाय) बहुत अहम रोल निभाता है। व्यक्ति के अंदर जैसी योग्यता होती है वैसा ही व्यवसाय वो अपनाता है। व्यवसाय अपनाकर ही हम धनार्जन करते है, पैसा कमाते है। कोई भी व्यक्ति बिना पैसा कमाये जीवन नही चला सकता है।

धन हमारे जीवन की एक वास्तविकता है। माँ-बाप अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा देते है जिससे वो आगे चलकर कोई बड़ा अधिकारी, बैंक कर्मी, आईएएस IAS, पीसीएस PCS, इंजीनियर, डॉक्टर, वकील बन सके और अपना स्वर्णिम भविष्य बना सके।

सही कैरियर कैसे चुने? How to decide and choose right career in hindi?

रूचि के अनुसार ही कैरियर का चुनाव करे choose career as per your interest.

जिस तरह एक शिक्षक को पढ़ाना बहुत पसंद होता है, एक डॉक्टर को दवाओं, रोगों में दिलचस्पी होती है, एक नर्स को मरीजो की सेवा करना पसंद होता है, एक पुलिसवाले को अपराधी को पकड़ना पसंद होता है उसी तरह अलग अलग लोगो में अलग अलग तरह की रूचि होती है।

क्या आपको उस पेशे या काम में मजा आता है? Do you enjoy that profession or work?

अगर आप इस उधेड़बुन में लगे है की क्या करे, कौन सा करियर अपनाये तो हम आपको बतायेंगे एक जबर्दस्त ट्रिक। आप खुद से पूछे कि आपको किस काम में मजा आता है? उदाहरण के तौर पर एक वकील को कानून, अपराध की धाराओं में बहुत रूचि होती है। उसे मुकदमा लड़ना बहुत पसंद होता है। दोषी को सजा दिलाने और निर्दोष को बचाने की भूख होती है।

जज के सामने दलील देने, जिराह करने की काबिलियत होती है। एक वकील को इन सभी कामो को करने में बहुत मजा आता है। उसके लिए यह काम बहुत ही रोचक और आसान होता है। यही नियम प्रत्येक क्षेत्र में लागू होता है। आप उसी क्षेत्र में कामयाब होंगे जिसमे आपको मजा आएगा। इसलिए खुद से सवाल करे की आपको किस काम में मजा मिलता है।

अलग-अलग लोगो में अलग योग्यता होती है Different people have different qualifications

इसलिए किसी भी छात्र छात्रा को वही कैरियर चुनना चाहिये जिसमे उनको ज्ञान और जानकारी हो। मूलभूत योग्यता न होने पर व्यक्ति उस काम में असफल हो जाता है जिससे उसको बहुत पछतावा होता है। समाज, रिश्तेदार और दोस्त भी मजाक बनाते है।

काउंसलर से परामर्श ले Consult a counselor

उदाहरण के तौर पर जो छात्र आई आई टी IIT, इंजीनियरिंग की तैयारी करना चाहते है उनका एप्टीट्यूद टेस्ट होता है। अगर उसके कम नम्बर आते है तो इससे पता चलता है कि उसके अंदर पर्याप्त योग्यता और रुझान नही है। जो छात्र प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहते है उनका भी एप्टीट्यूद टेस्ट लिया जाता है। ऑनलाइन काउंसलिंग भी आजकल काफी प्रसिद्द हो गयी है।

विषय में मार्क्स (नम्बर) से अपना रुझान और दिलचस्पी जान सकते है Know your trends and interest in that topic according to marks

कई बार छात्र बहुत असमंजस में रहते है। वो यह फैसला नही कर पाते है की उनको कौन सा पाठ्यक्रम चुनना चाहिये। ऐसे में आपकी मदद मार्क्स, नम्बर कर सकते है। जिस विषय में विद्यार्थी की रूचि होती है उसमे उसके नम्बर अधिक होते है। यही से विद्दार्थी अपना पाठ्यक्रम का चुनाव कर सकते है। उदाहरण के तौर पर यदि 12 वीं में बायोलोजी में अच्छे नम्बर है तो डॉक्टरी, NEET, CPMT, फार्मेसी जैसे कोर्स का चुनाव कर सकते हैं।

if(typeof ez_ad_units!='undefined'){ez_ad_units.push([[300,250],'1hindi_com-leader-1','ezslot_8',617,'0','0'])};__ez_fad_position('div-gpt-ad-1hindi_com-leader-1-0'); दोस्तों को देखकर पाठ्यक्रम का चुनाव न करें Do not choose courses by looking at your friends

ट्रेंड को देखकर कैरियर का चुनाव करे choose a career by looking at trends.

किस कोर्स को करने से कैसी नौकरी मिलेगी इसका पता पहले की कर लें। आजकल मैनेजमेंट, सॉफ्टवेर इंजीनियरिंग, आईटी IT, बैंकिंग, आर्किटेक्ट, रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस जैसे कोर्स का काफी क्रेज है।

फैशन में दिलचस्पी लेने वाले छात्र फैशन डिजाइनिंग चुन सकते हैं। पारम्परिक रूप से शॉर्टहैंड, स्टेनोग्राफर, सिविल सेवा, सेक्टर, डॉक्टरी, इंजीनियरिंग, वकालत, शिक्षक का क्रेज बना हुआ है।

स्वरोजगार भी अच्छा विकल्प है Self employment is also a good option

पर खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए आपके अंदर बिजनेस करने की योग्यता होनी चाहिये। आपके अंदर व्यापार करने की नजर और परख होनी चाहिये। कोई भी नये व्यवसाय में हानि भी हो सकती है और लाभ भी।

आज जिस तरह से हमारा देश 125 करोड़ की जनसंख्या को पार कर गया है देश में नौकरी करने वालो की भीड़ हो गयी है। अब कोई भी सरकारी नौकरी का फ़ार्म आने पर लाखो की संख्या में लोग फॉर्म भरते है, इससे पता चलता है कि देश में बेरोजगारी बहुत बढ़ गयी है। इसलिए आज के युवाओं को स्वरोजगार को अपनाना चाहिये जिससे वो खुद को नौकरी दे सके और बाहर के लोगो को भी रोजगार मिल सके।

हमारे देश के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी जी भी स्वरोजगार को बढ़ावा दे रहे है। युवाओं को बिना किसी बैंक गारंटी के कर्ज दिया जा रहा है। महिलाये लोन लेकर ब्यूटी पार्लर, अगरबत्ती, रेशम, मोमबत्ती, आचार, पापड़ जैसे कुटीर उद्द्योग कर रही है।

सही कैरियर के फायदे Advantages of Right Career selection in Hindi

गलत कैरियर चुनने से हानियाँ disadvantages of wrong career selection in hindi, निष्कर्ष conclusion, leave a comment cancel reply.

career hindi essay

कैरियर पर निबंध – Essay on Career in Hindi

Essay on Career in Hindi: दोस्तो आज हमने कैरियर पर निबंध  कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 ,10, 11, 12 के विद्यार्थियों के लिए लिखा है।

किसी के जीवन में करियर एक बहुत ही महत्वपूर्ण चीज है। आप जो भी करियर का रास्ता अपनाते हैं, वह आपके जीवन को बहुत प्रभावित करेगा। आपका करियर आपकी जीवन शैली के अलावा समाज में आपकी स्थिति को परिभाषित करेगा। दूसरे शब्दों में, आपका करियर आपके सामाजिक दायरे और रिश्तों को निर्धारित करेगा।

Essay on Career in Hindi

इसलिए, सही करियर का रास्ता चुनना बेहद जरूरी है । बहुत कम उम्र से, हम कुछ न कुछ बनने की ख्वाहिश रखते हैं। जबकि कोई डॉक्टर बनने का लक्ष्य रखता है, कोई चित्रकार बनने की इच्छा रखता है। हमारे करियर विकल्प बहुत सी चीजों पर निर्भर करते हैं। इस प्रकार, कैरियर मार्ग चुनने से पहले सभी कारकों पर विचार करना महत्वपूर्ण है।

अपना करियर कैसे चुनें?

अपने करियर पर निर्णय लेने से पहले आपको कई कारकों पर विचार करना चाहिए। प्रत्येक कारक आपकी पसंद में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। सबसे पहले, हमेशा खुद का अच्छी तरह से आकलन करें। करियर चुनने के लिए आपको अपनी रुचि के क्षेत्र को समझना चाहिए। उदाहरण के लिए, जो कोई अच्छा नृत्य करता है वह निश्चित रूप से एक डॉक्टर बन सकता है, लेकिन उसकी रुचि हमेशा नृत्य में रहेगी। इस प्रकार, सुनिश्चित करें कि आपके पास आपके द्वारा चुने गए क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कैलिबर है। यह आपकी रुचि के क्षेत्र से ही आएगा।

उसके बाद, आप अपने रुचि के क्षेत्र के अनुसार उपलब्ध अवसरों की तलाश करते हैं। अब जब आप जानते हैं कि आप क्या पसंद करते हैं और नापसंद करते हैं, तो आप आसानी से अपने जुनून से मेल खाते व्यवसायों की तलाश कर सकते हैं। अपने हितों का पालन करते हुए आप उन व्यवसायों की सूची बना सकते हैं। इसके अलावा, आपके द्वारा तैयार की गई सूची को छोटा करें। आपको ऐसा करना चाहिए जो आपको सबसे अच्छा लगे। सूचित निर्णय लेने के लिए अपने वरिष्ठों और माता-पिता के साथ परामर्श करें।

सबसे महत्वपूर्ण बात, आप जिस कैरियर विकल्प में रुचि रखते हैं उसके लिए कौशल प्राप्त करें। सुनिश्चित करें कि आप इसके लिए योग्यता और डिग्री अर्जित करते हैं। अपने कौशल को बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम लेने की कोशिश करें। यह आपको यह जानने में एक ऊपरी हाथ देगा कि क्या आप विशिष्ट कैरियर योजना चुनने में सही हैं। इसके अलावा, एक प्रभावशाली फिर से शुरू करें जो आपको सही अवसर प्राप्त करने में मदद कर सकता है।

अपने कैरियर के लक्ष्य को कैसे प्राप्त करें?

अपने करियर के लक्ष्य को प्राप्त करने से पहले आपको ऐसे कदम उठाने होंगे। जैसा कि वे कहते हैं, सफलता रातोंरात नहीं आती है। आपको अपने लक्ष्यों को पूरा करने के तरीके के साथ काम करना चाहिए। अगर आपके पास इच्छाशक्ति है तो हमेशा आशा है। सबसे पहले, नियोक्ता का ध्यान आकर्षित करने के लिए विभिन्न जॉब पोर्टल्स पर प्रोफाइल बनाएं। जब आप अपनी प्रोफ़ाइल को अच्छी तरह से बनाए रखेंगे, तो आप करियर के अच्छे अवसर प्राप्त कर सकेंगे।

इसके अलावा, हमेशा अपना नेटवर्क बनाए रखें। एक ठोस नेटवर्क बनाएं और क्षेत्र में स्रोत बनाएं। इस तरह आप उद्योग में नवीनतम घटनाओं के साथ खुद को अपडेट कर सकते हैं। इसके अलावा, संबंधित सेमिनारों और कार्यशालाओं में भाग लेने की कोशिश करें जो आपके करियर की पसंद से संबंधित हैं। आप उसी क्षेत्र के प्रभावशाली लोगों से मिलेंगे जो आपकी सोच को व्यापक बना सकते हैं।

500+ Essays in Hindi – सभी विषय पर 500 से अधिक हिन्दी निबंध

संक्षेप में, हमेशा दृढ़ रहना याद रखें। यदि आप अपना मन लगाते हैं तो आप अपने करियर के लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। दूसरे शब्दों में, लोग आमतौर पर खुद को आसानी से विचलित करते हैं। आपको ऐसा नहीं करना चाहिए और अपने लक्ष्यों को कुशलता से प्राप्त करने के लिए अपने कैरियर मार्ग पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

More Essays

RELATED ARTICLES MORE FROM AUTHOR

career hindi essay

How to Write an AP English Essay

Essay on India Gate in Hindi

इंडिया गेट पर निबंध – Essay on India Gate in Hindi

Essay on Population Growth in Hindi

जनसंख्या वृद्धि पर निबंध – Essay on Population Growth in Hindi

Leave a reply cancel reply.

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Essays - निबंध

10 lines on diwali in hindi – दिवाली पर 10 लाइनें पंक्तियाँ, essay on my school in english, essay on women empowerment in english, essay on mahatma gandhi in english, essay on pollution in english.

career-par nibandh

करियर पर निबंध

करियर पर निबंध- hindi essay on career, career par nibandh.

प्रस्तावना : जीवन में हर इंसान अपने करियर में सफलता प्राप्त करना चाहता है। करियर का अर्थ है आजीविका का जरिया जिसके अनुसार व्यक्ति अपना और अपने परिवार का पेट भरता है और उन्हें दैनिक सुख सुविधाओं का साधन प्रदान करता  है। जिसका करियर सही दिशा में नहीं जाता है , उसका भविष्य अंधकारमय हो जाता है। अपने सुनहरे भविष्य को आकार देने के लिए सही करियर का चुनाव करना अत्यंत ज़रूरी होता है। विद्यार्थी विद्यालय में पढ़ते वक़्त ही अपने आने वाले समय में कौन सा करियर लेंगे उसके विषय में चर्चा करने लगते है।

सभी  चाहते है कि उनका एक अच्छा और निश्चित करियर हो ताकि उनके  परिवार वाले एक सुकून भरी जिन्दगी जी सके। आज कल के ज़िन्दगी की सबसे बड़ी चुनौती है , अच्छा करियर बनाना। विद्यार्थी को अपने दसवीं और बारहवीं कक्षा के बाद से ही अपने आने वाले करियर  को गंभीरता से लेना चाहिए। अगर करियर चुनने में हमने गलती की तो आगे चलकर हम जीवन में सफल नहीं हो पाते है। जो व्यक्ति अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में कड़ी मेहनत करता है , वह सही माईनो में एक अच्छा करियर बना सकता है।

परिवार का पालन पोषण अगर ज़िम्मेदारी से करना है तो करियर का चुनाव भी सही होना चाहिए। आज बहुत सारे विषय और क्षेत्र है जहां युवा वर्ग अपने अच्छा करियर बना सकते है। अगर करियर अच्छा ना बना तो व्यक्ति को जीवन में कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। आजकल ऑनलाइन अच्छे कोर्स है जहां लोग डिप्लोमा इत्यादि करके अच्छे जगह में कार्य करते है।  जहां  व्यक्ति को नौकरी  मिलती है , वहाँ व्यक्ति को कार्य में संतोष मिलना भी ज़रूरी होता है।  ऐसा करियर हर इंसान को चुनना चाहिए जिसमे  उनकी रूचि हो।

विद्यार्थी अपने काबलियत के मुताबिक़ करियर चुनते है।  कभी कभार परिवार के दबाव में आकर ना चाहते हुए कुछ लोग अपना करीयर चुनते है।  जिसकी वजह से उन्हें बाद में पछताना पड़ता है।अपना करियर हमे खुद चुनना चाहिए।  हमे  करियर काउंसलिंग के पास जाकर सभी करियर संबंधित जानकारी लेनी चाहिए ताकि हम ठीक से  सभी दिशाओ को समझ सके।  जिस करियर में रूचि और इच्छा हो , उसे अपनाना चाहिए ताकि सफलता और संतोष दोनों प्राप्त हो। करियर अच्छा होगा तो गरीबी और आर्थिक  अभाव जैसी परेशानियां भी दूर हो जाती है।

आजकल शिक्षा क्षेत्र में कई प्रकार के कंप्यूटर टेक्नोलॉजी , मैनेजमेंट और मार्केटिंग  कोर्स उपलब्ध है जिसे करके युवा वर्ग अपना अच्छा करियर बना रहे है। बचपन से ही लड़का हो या लड़की उन्हें अच्छे से पढ़ाई करनी चाहिए।  परीक्षाओ में अच्छे अंक लाना चाहिए।  उन्हें यह विश्लेषण करने की ज़रूरत है कि वह किस क्षेत्र में बेहतर और प्रतिभाशाली है। हर किसी को चाहिए कि वह कॉलेज और उच्च शिक्षा में अच्छे अंक लाये और अपने आपको साबित करे। अच्छे करियर के लिए उस क्षेत्र में अच्छा और विशेष ज्ञान होना ज़रूरी होता है।

कोई इंजीनियर बनना चाहता , तो कोई डॉक्टर , कोई वकील , कोई गायक , हर किसी की अपनी रूचि है।  परिवार के सदस्यों को अपने बच्चो को अच्छे से समझना चाहिए।  उन्हें यह जानना चाहिए कि उनके लड़का लड़की किस क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते है। अच्छा और व्यवस्थित करियर व्यक्ति को चैन की ज़िन्दगी देता है।  ऐसा व्यक्ति अपने परिजनों को भी सुखी रख सकता है।

करियर चुनने के लिए कुछ विशेष बिंदुओं पर ध्यान देने की आवश्यकता है। करियर चुनते समय आपको कुछ बातों का आकलन करना चाहिए।  आप जिस भी नौकरी के लिए आवेदन भेज रहे है , उसके लिए आपकी कौशल और क्षमताएं क्या है |

आपके पास जिस प्रकार के मौके है उन सबकी एक लिस्ट बना ले। करियर को बेहतर रूप देने के लिए अच्छे और उचित प्रशिक्षण लेना चाहिए।  अच्छी ट्रेनिंग और कोचिंग की ज़रूरत होती है ताकि अच्छे कॉलेज में दाखिला हो।  अच्छे से पढ़ाई करने और परीक्षा में अच्छे अंक लाने से अच्छा करियर बनाने की संभावनाएं और अधिक बढ़ जाती है। जो अच्छे और उचित लोग है , उनसे संपर्क रखे।  इससे करियर का चयन करने में मदद मिलती है। इंटरनेट में आजकल करियर के अनगिनत अवसर है।  इन अवसरों में से है व्यक्ति किस में अच्छा प्रदर्शन कर पायेगा , यह सोच कर उसे निर्णय लेना चाहिए ।

किसी भी दोस्त या रिश्तेदार ने जो करियर चुना है , उसी में बिना सोचे समझे नहीं जाना चाहिए। हमेशा हमे यह सोचना चाहिए कि हम क्या बनना चाहते है , उसी के अनुसार हमे करियर से जुड़े पहलुओं को समझना चाहिए।  सोच विचार करके करियर का सिलेक्शन करना चाहिए। सही फैसला बेहतरीन करियर का निर्माण करती है।

विद्यालय जीवन में विद्यार्थियों को विज्ञान , वाणिज्य और कला इत्यादि स्ट्रीम में से चयन करना पड़ता है।  यह फैसला बड़ा अहम होता है।  इसी निर्णय पर विद्यार्थियों का आनेवाले करियर निर्भर  करता है।

कोई भी करियर का चयन करने से पहले अक्सर विद्यार्थी अपने परिवार वालो की राय लेते है। आजकल इंटरनेट पर विभिन्न करियर विकल्प उपलब्ध है। अपने से बड़ो का मशवरा लेना बेहतर रहता है क्यों कि वह हमसे ज़्यादा अनुभवी है। करियर का चुनाव सोच समझकर करना ज़रूरी है क्यूंकि इस पर हमारा पूरा भविष्य टिका रहता है।

Leave a Comment Cancel reply

TheSimpleHelp

करियर पर निबंध

Essay on Career in Hindi : जीवन में आगे बढ़ने के लिए करियर सबसे महत्वपूर्ण कड़ी हैं। जीवन में कुछ भी मुकाम पाने का पहला जरिया होता हैं हमारा करियर। करियर किसी भी काम को करने का पहला नजरिया हैं। 

Essay on Career in Hindi

हम यहां पर अलग-अलग शब्द सीमा में करियर पर निबंध (Essay on career in Hindi) शेयर कर रहे हैं। यह निबन्ध सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए मददगार साबित होंगे।

करियर पर निबंध | Essay on Career in Hindi

करियर पर निबंध (250 शब्द) .

करियर का नाम सुनते ही हम उन सभी चीजों के बारे में सोचने लग जाते हैं जो हमारे लिए जरुरी है। करियर को हम इस प्रकार से देखते हैं कि जैसे वो हमारे लिए सबसे ज्यादा जरुरी हो। हमारे और किसी का भी करियर सब में एक ही चीज़ जरुरी हैं वो हैं कि हम आगामी भविष्य में क्या करेंगे और क्या नहीं करेंगे, इन सब के बारे में भी सोचना ही करियर के बारे में सोचने जैसा ही हैं। हमारा करियर हम ही निर्धारित करते हैं और हम ही यह देखते हैं हमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं। 

किसी के भी जीवन में करियर सबसे महत्वपूर्ण चीज हैं जो हमारे लिए जरुरी हैं। मेरे करियर का निर्धारण भी मैंने अपने स्तर पर ही किया हैं कि मुझे भविष्य में ब्लॉगर बनना हैं और दुनिया घूमनी हैं और इसी से अपना व्यवसाय करना हैं। करियर हर किसी के जीवन की महत्वपूर्ण कड़ी हैं, कोई भी व्यक्ति अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए अपने करियर के बारे में एक बाद तो जरुर सोचता हैं कि उसे क्या करना है और क्या नहीं। 

स्कूल के समय से ही लड़के करियर के बारे में सोचना शुरू कर देते हैं कि उन्हें भविष्य में क्या करना है। डॉक्टर, इंजिनियर और वैज्ञानिक बनना हर किसी की पहली पसंद होती हैं। इन सब के अलावा कुछ लड़के भविष्य में प्रशासनिक अधिकारी बनने के बारे में सोचते हैं। एक बेहतर भविष्य की किसी इंसान को अच्छा या बुरा बनता हैं।

करियर पर निबंध (800 शब्द) 

किसी ही काम को शुरू करना या किसी भी काम को करने के बारे में पहले सोचना ही एक प्रकार का करियर हैं। अगर जिस काम को करते हैं या जिस काम को करने के बाद हमे पहचान मिलती हैं साथ में हमें उस काम से निधि का भी लाभ होता हैं वो सभी करियर में आता हैं। हम आने वाले कल में क्या कार्य करेंगे जिससे हमें सीधा लाभ होगा वो करियर ही होता हैं। 

करियर का सीधा अर्थ होता हैं, हमारे जीवन की आजीविका को चलाने का साधन, जिससे हमें आर्थिक लाभ होता हैं। परिवार के भरण पोषण को चलाने के लिए जो गतिविधिया हम करते हैं वो भी करियर के ही अंतर्गत आती हैं। ऐसा भी कहा जाता हैं कि जिसका करियर नहीं उसका भविष्य अंधकार में होता हैं। एक अच्छा करियर एक अच्छे भविष्य की और हमे आकर्षित करती हैं। 

करियर क्यों हैं जरुरी? 

करियर की जरुरत के बारे में जानने के लिए आपको पहली इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि करियर का मतलब क्या होता हैं। करियर की जरुरत के साथ ही हमें इसकी मांग की पूर्ति करने के तरीकों के बारे में आना चाहिए। करियर हमें अंधकार से उजाले की और ले जाते हैं। जीवन की अहम डगर को आगे और मजबूत बनाने के लिए करियर का होना जरुरी है। अगर किसी का करियर नहीं हैं तो अनाड़ी की तरह ही ट्रीट किया जाता हैं। 

जीवन में सफल होने के लिए करियर का होना बेहद जरुरी होता हैं। अगर करियर नहीं हैं तो आप जीवन में कुछ भी हासिल नहीं कर सकते हैं। करियर को बनाने के लिए शिक्षा का होना भी जरुरी हैं। बिना शिक्षा के किसी भी करियर को बनाना बड़ा मुश्किल होता हैं।

सफलता की और आगे बढ़ने के लिए हमारे पास दो चीजों का होना आवश्यक हैं, एक शिक्षा ओर दूसरा करियर, अगर यह दोनों आपके पास नहीं हैं तो कोई भी नहीं हैं दोनों में से एक भी नहीं हैं तो यह आपके लिए बेहद ही खतरनाक होता हैं। शिक्षा के अलावा और भी कुछ काम करते हैं तो आप इस प्रकार की जानकारी प्राप्त जरुर करें और अपने लिए एक अच्छा करियर जरुर बनाये। 

अच्छा करियर कैसे बनाये?

एक अच्छा करियर बनाने के लिए हर व्यक्ति अपने स्टार पर पूरजोर मेहनत करता हैं। इस अगर कोई करियर बनाना चाहता हैं तो वो व्यक्ति उस स्तिथि में उसको एक काम तो करना ही पड़ता हैं कि वो अच्छी शिक्षा ग्रहण करें। शिक्षा के माध्यम से ही कोई भी मनुष्य एक अच्छा करियर बना सकता हैं। देश और विदेश में भी अगर आप अच्छी नौकरी करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेहद जरुर हैं कि आप अपना एक अच्छा करियर बनाये। 

अच्छा करियर बनाने के लिए आपको एक अच्छे ज्ञान की महती आवश्यकता होती हैं। अगर आप जीवन में कुछ भी करना चाहते हैं। एक अच्छा करियर व्यक्ति को जीवन में हर राह पर आगे बढ़ने में मदद करता हैं वहीं एक अगर किसी के पास करियर नहीं हैं तो उसको जीवन में काफी कुछ बुरा देखना पद सकता हैं। 

करियर का महत्त्व

करियर का हर किसी के जीवन में काफी महत्त्व होता हैं। अगर किसी के पास अच्छा करियर हैं तो वो अपने आने वाले कल के लिए कुछ बेहतर कर सकता हैं। आपका करियर आपको ऐसी बुलंदियों पर पंहुचा सकता हैं, जहां आप एक बेहतर जीवन जी सकते हैं। करियर के कुछ महत्त्व

करियर का एक व्यक्ति के जीवन में बड़ा महत्त्व हैं। करियर कैसा भी हो वो हमारी आजीविका चलाने में सहायक होता है।

हमने यहां पर “करियर पर निबंध (Essay on career in Hindi)” शेयर किया है। उम्मीद करते हैं कि आपको यह निबंध पसंद आया होगा, इसे आगे शेयर जरूर करें। आपको यह निबन्ध कैसा लगा, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

RELATED ARTICLES MORE FROM AUTHOR

Essay-On-Lala-Lajpat-Rai-In-Hindi-

लाला लाजपत राय पर निबंध

Essay on Pongal in Hindi

पोंगल पर निबंध

Essay-on-India-Army-In-Hindi

भारतीय थल सेना पर निबंध

Leave a reply cancel reply.

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

आज की तिथि क्या है?

आज का सुविचार, आज का तापमान कितना है, editor's picks, भारत के चार धाम का इतिहास, सम्पूर्ण जानकारी, मेरा पढ़ाई में मन नहीं लगता क्या करूं (5 आसान उपाय), महान लोगों का प्रेरणादायी जीवन परिचय, भारत के महत्वपूर्ण दिवस (जनवरी से दिसंबर तक), भारत के प्रमुख त्यौहारों की सूची, 10+ अंग्रेजी सीखने के बेहतरीन एप्स, साइकोलॉजी क्या है, अर्थ, परिभाषा और शाखाएं, 10वीं के बाद क्या करें और कौन सा सब्जेक्ट लें.

' src=

करियर पर हिन्दी निबंध – Essay on Career in Hindi

करियर हिन्दी निबंध | Career essay in Hindi | जीवन में कैरियर का महत्व 

यदि आप भी एक विद्यार्थी हैं और अपने करियर को लेकर अंधेरे में है तो आपको आज से ही अपने करियर के बारे में गंभीरता से विचार करने कि जरूरत है क्यूंकी पढ़ाई पूरी करने के पश्चात आपके पास इतना समय नहीं होगा कि आप करियर के बारे में विचार करे, ऐसी स्थिति आप वो करियर चुन सकते हैं जिसमें आपकी रुचि ना हो। 

कैरियर आपके जीवन में कितना महत्व रखता है इसी बात को समझाने के लिए हम लेकर आए हैं – करियर का महत्व पर निबंध 

करियर का महत्व हिन्दी निबंध – Career Essay In Hindi 

जीवन में आप सफल व्यक्ति तभी हैं जब आपके पास एक बेहतर करियर (Career) हो। करियर का अर्थ है आपकी आजीविका का साधन जिसके जरिये भविष्य में आप स्वयं का और अपने परिवार का भरण-पोषण करेंगे। जिसका करियर उज्ज्वल नहीं उसका भविष्य अंधकार में रहता है, उसके जीवन का कोई लक्ष्य नहीं होता। एक अच्छा करियर ही आपको और आपके परिवार को सारी खुशियाँ दे सकता है।

जीवन में करियर का महत्व

कल्पना कीजिये अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद भी आपके पास कोई करियर बनाने का विकल्प ना हो क्यूंकी उसकी शुरुआत आपको पढ़ाई के साथ ही कर देनी चाहिए। जब हम अपने करियर को लेकर अंधेरे में होते हैं तो जीवन में सफलता हमसे कोसो दूर होती है। बिना करियर के ना ही हम अपना भरण-पोषण कर सकते हैं और ना ही अपने परिवार का।

एक अच्छा करियर ना हो तो हमें आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। पैसे-पैसे के लिए हमें मुहताज होना पड़ता है।

तो वहीं दूसरी तरफ एक सफल करियर बनाने वाला व्यक्ति जीवन की तमाम खुशियाँ अपने परिवार को देता है और उनका रहन-सहन भी काफी अच्छा होता है। करियर आपका अच्छा हो तो गरीबी की समस्या आपको नहीं देखनी पड़ती। समाज में हमें सम्मान कि दृष्टि से तभी देखा जाता है जब हम सफल हों, हमारा करियर अच्छा हो। 

अतः जीवन मे खुशियाँ हासिल करने के लिए एक बेहतर करियर का होना बहूत जरूरी है।

कैसे चुनें अपना करियर

एक विद्यार्थी के मन में पढ़ाई के दौरान एक ही प्रश्न होता है की वो अपना करियर कैसे चुनें। कौन सा करियर विकल्प उसके लिए बेहतर होगा। इसी असमंजस में कई विद्यार्थी अपने लायक करियर को चुन पाने में कामयाब नहीं होते और दूसरों की देखा-देखी में ऐसा करियर चुन लेते हैं जिसमे उन्हें कोई रुचि नहीं होती। अपना करियर आपको स्वयं ही चुनना है और उसी करियर का चुनाव आपको करना है जिसमें आपकी रुचि हो, जिसमे आपका ज्ञान प्रबल हो और जिसमें आपको आलस नहीं बल्कि उत्साह आता हो।

अपने विद्यार्थी काल से ही हमें अपनी रुचि को समझने की जरूरत है, यदि हमारी रुचि एक पायलट बनने की है तो उसी में अपना ध्यान लगाना चाहिए और पायलट बनने की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। यदि हमारी रुचि एक डॉक्टर बनने की है तो उसी समय से डॉक्टर बनने के लिए क्या जरूरी है उस पर विचार करना शुरू कर देना चाहिए।

करियर का चुनाव हम एकदम से नहीं कर सकते, अतः स्कूल की पढ़ाई के दौरान ही हमें अपना लक्ष्य बना लेना चाहिए की आगे मुझे क्या करना है और क्या बनना है। जब आप अपने करियर को लेकर किसी असमंजस में नहीं होंगे तभी आप करियर का सही चुनाव कर सकते हैं।

क्या करना चाहिए बेहतर करियर के लिए

एक बेहतर करियर के लिए हमें सबसे पहले अंदर की रुचि हो समझना होगा और एक बार आपको यह पता चल गया की आपकी किस चीज में रुचि है उसके बाद आपको करनी होगी कड़ी मेहनत।

अर्जुन की तरह आपको अपना लक्ष्य पहले से ही दिखाई देना चाहिए, एक बार आपको अपना लक्ष्य मिल गया उसके बाद आपको उसे प्राप्त करने के लिए मेहनत शुरू कर देनी चाहिए।

यह जरूरी नहीं की आप पढ़ने के बाद कोई नौकरी ही करें। यदि आपकी रुचि एक अभिनेता बनने में है तो आप एक अभिनेता के तौर पर अपना करियर बना सकते हैं। बेहतर करियर वही होता है जिसमें आपका उत्साह हो।

पढ़ने-लिखने का यह अर्थ नहीं होता की आप किसी जगह नौकरी करें, आप अपनी पढ़ाई-लिखाई के विपरीत जाकर भी अपने रुचि के अनुसार करियर का चुनाव कर सकते हैं। एक अच्छा डांसर बनने के लिए हमें स्कूल के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं, बल्कि डांस प्रैक्टिस की जरूरत है। 

करियर के सामने आने वाली चुनौतियाँ

करियर को चुनते समय आपके सामने कई दिक्कतें या यूं कहें कई चुनौतियाँ आ सकतीं हैं, आपको उन सभी चुनौतियों के लिए पहले से ही तैयार रहने की जरूरत है।

सबसे पहली चुनौती आपके सामने खड़ी होगी वो है आपका परिवार। जी हाँ अक्सर देखा गया है की पारिवारिक दवाब के कारण हम अपनी इच्छाओं को मार देते हैं और परिवार के लोग जो करियर चुनने के लिए कहते हैं उसी का अनुसरण हमें करना पड़ता है। जब इस प्रकार के दवाब में आप अपना करियर चुनते हैं तो आप उस करियर में कभी सफल नहीं हो पाते, क्यूंकी उसमें आपकी रुचि नहीं थी।

हमें अपने करियर का चुनाव बिना किसी के दवाब में आकर स्वयं करना चाहिए। जब आप अपनी रुचि का करियर चुनते हैं तो आप उसमें सफल जरूर होते हैं और सफलता के पश्चात आपके परिवार के लोगों को भी वह सही लगने लगता है।

दूसरी चुनौती आपके सामने खड़ी हो सकती है वो है असमंजस की स्थिति। आपका मित्र यदि आपसे भिन्न किसी दूसरे करियर को चुनता है तो आपके मन में भी यही इच्छा जागृत होती है की मैं भी अपने मित्र का ही करियर चुनूँ, भले ही आपकी रुचि उस करियर में ना हो। जब आप इस प्रकार का करियर चुनते हैं तो आपका मित्र तो उसमें सफलता प्राप्त कर लेता है किन्तु आप सफल नहीं हो पाते, क्यूंकी आपने अपने मित्र की देखा-देखी में अपना करियर चुना।

RELATED ARTICLES MORE FROM AUTHOR

गांधी जयंती (2 अक्टूबर) पर निबंध Hindi essay on Gandhi Jayanti

गांधी जयंती (2 अक्टूबर) पर निबंध | Hindi essay on Gandhi Jayanti

महाशिवरात्रि पर निबंध - Mahashivratri Essay in Hindi

महाशिवरात्रि पर निबंध – Mahashivratri Essay in Hindi

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस निबंध | International Day of the Girl Child Hindi essay

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस निबंध | International Day of the Girl Child Hindi essay

Leave a reply cancel reply.

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Life Changing विडियो देखिए

कैरियर डे पर निबंध career day essay in hindi, career day essay in hindi.

career day essay-केरियर डे मनाने का उद्देश्य है कि सभी अपने जीवन का लक्ष्य तय करें और अपने जीवन को सफलता की ओर ले जाएं जिससे कि आप अपने परिवार और फैमिली का नाम रोशन करके अपने कैरियर को सफल बना सके । अब मैं आपको को सफल बनने के लिए किया करने की आवश्यकता होती है यह बताने वाला हूं ।

career day essay in hindi

केरियर बनाने के लिए हमें सबसे पहले अपना लक्ष्य तय करना चाहिए । जब हमें हमारा लक्ष्य पता होगा कि हमें आखिर करना क्या है एवं क्या पाना है तो हम उस लक्ष्य को अवश्य प्राप्त कर लेते हैं । पूरे विश्व में कैरियर डे मनाया जाता है जब कैरियर डे के दिन स्कूलों , कॉलेजों में बच्चों से मन की बात की जाती है और उनसे पूछा जाता है कि आपको क्या बनना है , आप का लक्ष्य क्या है तो कई लोग अपना लक्ष्य बताते हैं । विद्यार्थी स्कूल के टीचरों से पूछते हैं कि इस लक्ष्य को पाने के लिए हमें क्या करने की आवश्यकता है तो वह टीचर उस विद्यार्थी को बताते हैं कि आप इस लक्ष्य को पाने के लिए यह करो।

जब किसी व्यक्ति का कोई लक्ष्य नहीं होता है तो वह गलत काम करने लगता है । मैं तो यही कहूंगा कि हम सभी का कोई ना कोई लक्ष्य अवश्य होना चाहिए क्योंकि लक्ष्य प्राप्त करने के लिए हम जब मेहनत करते हैं तो हमें बहुत सारे अनुभव प्राप्त हो जाते हैं और हम कभी भी किसी भी क्षेत्र में असफलता प्राप्त कर लेते हैं । इसलिए हमें हमारा लक्ष्य अवश्य चुनना चाहिए और उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें क्या-क्या करना है इसकी जानकारी जुटाकर उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूरी मेहनत से जुट जाना चाहिए ।

Related- बच्चे देश का भविष्य पर निबंध Hindi essay on bache desh ka bhavishya

कई ऐसे महान व्यक्तियों ने कहा है कि जो व्यक्ति अपने लक्ष्य निर्धारित करके उस लक्ष्य को पाने के लिए मेहनत करता है तो वह व्यक्ति अवश्य सफल हो जाता है । कई लोगों की इस तरह से कहानी लिखी गई है जिन लोगों ने अपनी पूरी मेहनत से अपने लक्ष्य को पाया है । ऐसे कई लोग हैं जो मेहनत करते जा रहे हैं उन्हें सिर्फ अपना लक्ष्य दिखाई देता है । कुछ लोग कहते हैं कि जिस व्यक्ति का लक्ष्य नहीं होता है वह व्यक्ति जानवर के समान होता है क्योंकि जानवर सिर्फ अपना पेट भरने के लिए इधर-उधर भटकता रहता है उसका कोई भी लक्ष्य नहीं होता है उसी प्रकार जब मनुष्य अपना लक्ष्य नहीं बनाता है तो वह एक पशु के समान होता है वह सिर्फ अपना पेट भर कर अपना जीवन चलाता रहता है इसलिए हम सभी को अपना लक्ष्य तय करना चाहिए ।

हमें कोशिश करना चाहिए कि जब हम स्कूलों में पढ़ते हैं , कॉलेजों में पढ़ते हैं तभी हम लक्ष्य तय करें क्योंकि उस समय हमारा दिमाग ज्ञान प्राप्त करने के लिए उत्साहित होता है । विद्यार्थी जीवन में जब हम कुछ बनने के लिए अपना लक्ष्य बनाएंगे तो हम पूरी मेहनत से उस लक्ष्य को पाने में मेहनत करने लगेंगे। लक्ष्य छोटा बड़ा नहीं होता है अगर किसी का छोटा लक्ष्य है तो वह कुछ समय में ही अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकता है यदि किसी का बहुत बड़ा लक्ष्य है तो उसे मेहनत करने से पीछे नहीं हटना चाहिए क्योंकि कभी ना कभी वह अपना लक्ष्य प्राप्त कर ही लेगा ।

स्कूलों में केरियर डे के दिल सभी अपना अपना लक्ष्य निर्धारित कर कर आते हैं और महान व्यक्तियों के सामने अपने लक्ष्य को बताते हैं ।

दोस्तों यह आर्टिकल career day essay in hindi आपको अच्छा लगे तो सब्सक्राइब जरूर करें धन्यवाद ।

Related Posts

career hindi essay

यदि माँ हड़ताल पर जाती है if mother goes on strike essay in hindi

career hindi essay

शिक्षा सभी के लिए निबंध essay on education for all in hindi

About author.

' src=

kamlesh kushwah

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Email Address: *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

IMAGES

  1. How to choose your Career in Hindi, अपना Career कैसे चुने, Career Kaise Decide kare✔

    career hindi essay

  2. Essay in Hindi Class 2: Find the all Hindi Essay or Essay in Hindi 2021

    career hindi essay

  3. How to choose your Career?

    career hindi essay

  4. करियर पर निबंध

    career hindi essay

  5. Careers in Hindi Literature I हिंदी साहित्य की पूरी जानकारी I Career Setting

    career hindi essay

  6. करियर पर निबंध (Essay on Career in Hindi)

    career hindi essay

VIDEO

  1. XAT ( Essay Writing )

  2. How to Choose Your Career?

  3. Mains Answer writing skills

  4. आदर्श विद्यार्थी पर 10 लाइन

  5. ऑनलाइन शिक्षा पर 10 लाइन निबंध / 10 line essay on online education

  6. Essay strategy /Essay practice kaise kre/Upsc Essay kaise tyaar [email protected] Dreams#Upsc preparation

COMMENTS

  1. करियर पर निबंध

    करियर पर छोटे तथा बड़े निबंध (Short and Long Essay on Career in Hindi, Career par Nibandh Hindi mein) निबंध 1 (300 शब्द) प्रस्तावना

  2. व्यवसाय या कैरियर पर निबंध Essay on Career in Hindi

    January 4, 2023 by बिजय कुमार. व्यवसाय या कैरियर पर निबंध Essay on Career in Hindi. किसी भी व्यक्ति के जीवन में उसका कैरियर (व्यवसाय) बहुत अहम रोल निभाता है ...

  3. कैरियर पर निबंध

    कैरियर पर निबंध – Essay on Career in Hindi किसी के जीवन में करियर एक बहुत ही महत्वपूर्ण चीज है। आप जो भी करियर का रास्ता अपनाते हैं, वह आपके जीवन को बहुत प्रभावित करेगा। आपका करियर आपकी जीवन शैली के अलावा समाज में आपकी स्थिति को परिभाषित करेगा। दूसरे शब्दों में, आपका करियर आपके सामाजिक दायरे और रिश्तों को निर्धारित करेगा।

  4. करियर पर निबंध Career par nibandh- निबंध लेखन

    करियर पर निबंध- Hindi Essay On Career, Career par nibandh. प्रस्तावना: जीवन में हर इंसान अपने करियर में सफलता प्राप्त करना चाहता है। करियर का अर्थ है आजीविका का जरिया जिसके ...

  5. करियर पर निबंध

    Essay on Career in Hindi : जीवन में आगे बढ़ने के लिए करियर सबसे महत्वपूर्ण कड़ी हैं। जीवन में कुछ भी मुकाम पाने का पहला जरिया होता हैं हमारा

  6. करियर पर हिन्दी निबंध

    जीवन में आप सफल व्यक्ति तभी हैं जब आपके पास एक बेहतर करियर (Career) हो। करियर का अर्थ है आपकी आजीविका का साधन जिसके जरिये भविष्य में आप स्वयं का और अपने परिवार का भरण-पोषण करेंगे। जिसका करियर उज्ज्वल नहीं उसका भविष्य अंधकार में रहता है, उसके जीवन का कोई लक्ष्य नहीं होता। एक अच्छा करियर ही आपको और आपके परिवार को सारी खुशियाँ दे सकता है।

  7. कैरियर डे पर निबंध career day essay in hindi

    career day essay in hindi career day essay-केरियर डे मनाने का उद्देश्य है कि सभी अपने जीवन का लक्ष्य तय करें और अपने जीवन को सफलता की ओर ले जाएं जिससे कि आप अपने परिवार और फैमिली का नाम रोशन करके अपने कैरियर को सफल बना सके । अब मैं आपको को सफल बनने के लिए किया करने की आवश्यकता होती है यह बताने वाला हूं । career day essay in hindi